सागर में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 5 लाख रुपए का गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार...

3/8/2024 5:21:10 PM

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 655 किलोग्राम गांजे से भरे ट्रक को पकड़ लिया है। ट्रक में उड़ीसा से सागर पोहा की बोरियों में नीचे छुपाकर गांजा लाया जा रहा था। आपको बता दें कि पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। 

PunjabKesari
एनसीबी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर सागर लाया जा रहा है, जिसके बाद एनसीबी की इंदौर टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई और सागर जिले में बंडा थाना क्षेत्र में ग्राम सोराई में घेराबंदी कर दो तस्करों को पकड़ लिया। गांजे की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 5 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में टीम ने ट्रक को बंडा थाने में रखबाया है। आपको बता दें की इंदौर नारकोटिक्स टीम की यह चौथी सबसे बड़ी कार्रवाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News