GST Raid in Mandideep: सीमेंट-सरीया कारोबारी राज ट्रेडर्स पर बड़ी कार्रवाई, दस्तावेज खंगाले
Sunday, Dec 28, 2025-07:27 PM (IST)
मंडीदीप। (अमित दांगी): मध्य प्रदेश के मंडीदीप में सीमेंट और सरीया के प्रमुख कारोबारी राज ट्रेडर्स पर स्टेट जीएसटी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग की 14 सदस्यीय टीम ने दोपहर करीब 3 बजे एक साथ कारोबारी के वार्ड क्रमांक 03 स्थित आवास और वार्ड क्रमांक 01, सेठ फूलचंद नगर स्थित कार्यालय पर छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान मिले दस्तावेजों से बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की आशंका जताई जा रही है। राज ट्रेडर्स क्षेत्र में सीमेंट और सरीया कारोबार का एक बड़ा नाम है और यह फर्म सुपर स्टॉकिस्ट के रूप में जानी जाती है।
खबर लिखे जाने तक जीएसटी विभाग की सर्चिंग और जांच की कार्रवाई जारी थी। विभाग के अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिले हैं।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

