इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की सरकारी जमीन पर 3 दिन में कब्जे के आदेश,इस वजह से हुआ एक्शन
Saturday, Jan 24, 2026-05:12 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल इंदौर प्रशासन ने क्रिश्चियन कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है । प्रशासन ने 400 करोड़ की सरकारी जमीन के मामले में ये कार्रवाई की है। 137 साल पुरानी लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने ये सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने तीन दिन में इस भूमि पर कब्जा लेने के आदेश दे दिए हैं।

कॉलेज पर जमीन के व्यावसायिक उपयोग का प्रयास
इंदौर के 137 साल पुराने और ऐतिहासिक क्रिश्चियन कॉलेज को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए अब इस जमीन की लीज निरस्त करते हुए इसे सरकारी घोषित कर दिया है। प्रशासन के द्वारा इसे तीन दिनों के भीतर कब्जे में लेने का नोटिस भी जारी किया गया है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया की कॉलेज प्रशासन के द्वारा इस जमीन की लीज का उल्लंघन करते हुए जमीन का व्यवसायिक उपयोग करने की कोशिश की जा रही थी। इस पर एक्शन लेते हुए जांच के बाद प्रशासन ने इसे अब सरकारी जमीन घोषित कर दिया है।
फेमस सिंगर किशोर कुमार इस कॉलेज में पढाई कर चुके हैं
बता दें की देश के जाने माने सिंगर किशोर कुमार भी इस कॉलेज में पढाई कर चुके है। ये कालेज काफी पुरानी है और इसकी काफी साख भी रही है । लेकिन कालेज पर सरकारी जमीन के व्यवसायिक उपयोग के लिए कोशिश करने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। अब जल्द ही जिला प्रशासन के द्वारा कॉलेज की जमीन पर कब्ज़ा लिया जाएगा। कलेक्टर शिवम वर्मा ने साफ कर दिया है कि जमीन को शासकीय संपति घोषित कर दिया है।

