बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS अधिकारियों के प्रमोशन के साथ तबादला आदेश जारी...देखें सूची
Monday, Jan 12, 2026-02:30 PM (IST)
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ सरकार ने साल के शुरु में ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की है। जहां पदोन्नति के बाद 4 भारतीय प्रशासनिक (IAS) अफसरों को उनके ही विभागों में बतौर सचिव नई पदस्थापना दी है। इस सूची में 2010 बैच के 4 अफसर शामिल हैं, जिसमें सारांश मित्तर पदुम सिंह एल्मा रमेश कुमार शर्मा और कार्तिकेय गोयल को पदोन्नति किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में तबादले के साथ नए पदस्थापना का जिक्र किया गया है।
देखें सूची


