पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 IPS के तबादले और 4 को प्रमोशन

Wednesday, Oct 02, 2019-10:11 AM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर जारी है। सरकार ने मंगलवार को एक ही स्थान पर 3 साल से पदस्थ 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। साइबर क्राइम और एसटीएफ के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को मध्यप्रदेश लोक अभियोजन के पद पर भेजा गया है, उनके स्थान पर राजेन्द्र कुमार को पदस्थ किया है, साथ ही राजेन्द्र कुमार को हनी ट्रेप मामले की जांच कर रही एसआईटी का चीफ भी बनाया गया है। इनके अलावा आईजी होशंगाबाद आशुतोष राय, आईजी ग्वालियर राज बाबू सिंह, आईजी चंबल डीपी गुप्ता को एडीजी पदोन्नत करते हुए यथावत कर दिया गया है। आईजी कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा अनन्त कुमार को एडीजी योजना के पद पर प्रमोट किया गया है अब तक सिर्फ इंदौर में वरुण कपूर एडीजी के पोस्ट पर थे।

ये रही लिस्ट...

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Transfer Posting, Bhopal, Sagar, Gwalior, Indore, Police Department


PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Transfer Posting, Bhopal, Sagar, Gwalior, Indore, Police Department
PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Transfer Posting, Bhopal, Sagar, Gwalior, Indore, Police Department


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News