पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 3 ASI समेत कई अधिकारी इधर से उधर, देखें सूची

Thursday, Jan 15, 2026-12:59 PM (IST)

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। बिलासपुर रेंज के 3 एएसआई 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।  यह आदेश आईजी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जारी किया गया है, जो आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची

 

  • एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर
  • जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम
  • नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर
  • प्रधान आरक्षक निसार परवेज का जांजगीर से बिलासपुर
  • मनहरण सिंह मरावी का जीपीएम से कोरबा
  • दीपक मिश्रा का मुंगेली से बिलासपुर
  • आरक्षक ओमचन्द साहू का सारंगढ़ से रायगढ़
  • महिला आरक्षक तारन मिरे का मुंगेली से बिलासपुर
  • मोहपाल साहू का सक्ती से जिला जांजगीर
    दिलीप तेन्दुवे का सारंगढ़ से जांजगीर
  • सत्येंद्र सिंह बंजारे का सारंगढ़ से सक्ती

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News