इंदौर एयरपोर्ट पर मिला 1 साल पुराना नरकंकाल, मचा हड़कंप
Tuesday, Jan 24, 2023-01:34 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर एयरपोर्ट परिसर के अंदर से नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल करीब 1 साल पुराना माना जा रहा है जो एयरपोर्ट के अंदर एक गड्ढे में मिला है। पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल भिजवाया है। वही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
मामला देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल का है। यह एयरपोर्ट परिसर से एक नर कंकाल मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को जब्त कर जिला अस्पताल भिजवाया है। कंकाल करीब 1 साल पुराना बताया जा रहा है। कंकाल किसका है और एयरपोर्ट परिसर में कैसे आया पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।