सिवनी के जंगल में मिला नर बाघ का शव, सामने आई वन विभाग की बड़ी लापरवाही
Saturday, Oct 27, 2018-05:46 PM (IST)

सिवनी: सेलवा के घने जंगलों के सिवनी परिक्षेत्र में बाघ का शव मरामद हुआ है। बाघ की मौत के पीछे शिकार करने की आशंका जताई जा रही है। बाघ का शव मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ का अंतिम संस्कार भी किया।
5 वर्षीय बाघ का शव मिलने से वन विभाग की लापरवाही सामने आई है, और यह बात स्पष्ट हो गई है कि सघन जंगलों मे गस्त न करने की वजह से ही लोग जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं। वन अधिकारियों ने बाघ का पोस्टमार्टम करके अानन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।