मेरी दोनों पत्नियां गुम हो गई है...ढूंढने में मदद कीजिए, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचा पति

Wednesday, Mar 30, 2022-05:17 PM (IST)

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के विदिशा के सिविल लाइन थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दोनों पत्नियां एक साथ गायब हो गई हैं, फरियादी ने बताया कि उसकी दोनों पत्नी मायके जाने के लिए बच्ची को लेकर नाना-नानी से मिलने के लिए घर से निकली थी, वहां पहुंचने के बाद वहां से वापस विदिशा आने का बोलकर वह मायके से निकली लेकिन वो ना तो विदिशा पहुंची हैं और ना ही अभी तक उनका कोई पता लग पा रहा है।

PunjabKesari

फरियादी ने अब पुलिस से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उसकी दोनों पत्नियों समेत उसकी बेटी को ढूंढने में पुलिस अब उसकी मदद करें। पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया है लेकिन एक साथ दो पत्नियों सहित बच्ची के गायब होने का मामला सामने के बाद पुलिस के लिए भी सिरदर्द वाली समस्या खड़ी हो गई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News