अवैध शराब की सूचना देने पर शख्स को पीट-पीटकर मार डाला,1 गिरफ्तार

Wednesday, Jul 13, 2022-03:56 PM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिंगरौली में पुलिस को अवैध शराब की सूचना देने पर एक व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पूरा मामला जिले के बैढन थाना के खुटार चौकी अंतर्गत आने वाले नौगई गांव का है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बैढ़न थाना क्षेत्र में आने वाले नौगई गांव में मृतक मेवा लाल यादव ने आरोपी अंबिका कोल और उसके परिवार पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया और इस बात की शिकायत पुलिस से भी की।

PunjabKesari

इसी बात से नाराज आरोपी अंबिका कोल और उसके भाई राधे कोल ने मेवालाल की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में बैढन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा एक अन्य आरोपी पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस अब इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News