बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में मंगला आरती का समय बदला, अब इस समय होगी आरती

Monday, Mar 29, 2021-09:40 AM (IST)

छतरपुर (बिजावर): बुंदेलखंड के केदारनाथ श्री जटाशंकर धाम में सुबह की मंगला आरती अब सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी। इसके पहले आरती सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक होती थी।

PunjabKesari, Bundelkhand, Kedarnath Shri Jatashankar Dham, Mangala Aarti, Chhatarpur, Madhya Pradesh

लोक न्यास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पूर्व से ठंडी और गर्मी के मौसम के अनुसार चली आ रही व्यवस्था के तहत दीपावली पर्व से होली पर्व तक सुबह की मंगला आरती 7:00 बजे से 8:00 बजे तक होती है और होली पर्व से दीपावली पर्व तक आरती का समय सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक रहता है। इसी के परिपालन में सोमवार से आरती का समय बदल कल सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जा रहा है। वहीं अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में राजभोग का समय यथावत 12:00 से 12:30 तक और शयन आरती का समय रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक यथावत रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News