मामूली विवाद पर युवक ने लिया खौफनाक बदला, घर में आग लगाकर तीन बकरियों का किया कत्ल
Sunday, Feb 02, 2025-05:44 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मामूली विवाद में एक युवक ने बदला लेने के लिए घर में ही आग लगा दी, गनीमत रही कि ग्रामीणों की जागरूकता से आग पर काबू पाया गया वरना बड़ी घटना घट सकती थी। घटना खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के ग्राम माकड़कच्छ की बताई जा रही है। जहां मामूली विवाद के चलते एक घर में आग लगाने और तीन बकरियों को घर से दूर ले जाकर बकरियों को मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना शुक्रवार शनिवार रात की है।
फरियादिया की शिकायत पर मूंदी थाना पुलिस ने आरोपी रामचंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, माकड़कच्छ निवासी फरियादिया आशाबाई पति उमाशंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही रामचंद्र नायक ने मामूली बात के विवाद के बाद घर में आग लगा दी।
इतना ही नहीं आरोपी ने फरियादिया की बकरी और बकरी के दो बच्चों को घर से दूर ले जाकर मार दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी रामचंद्र नायक के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।