इश्क़, जलन और कत्ल ! प्रेमिका से नागवार गुजरी नजदीकियां, फिर दिया खौफनाक अंजाम

Friday, Jan 31, 2025-08:50 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र के नवेगांव मकरिया के जंगलों में लगभग 15 दिन पहले एक अधजली अज्ञात लाश मिली थी। इस संबंध में आज चौरई पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है।

PunjabKesari

एसपी अजय पांडे ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि नवेगांव मकरिया के जंगलों में 20 -25 साल के युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान हेमराज पवार के रूप में हुई।  सीसीटीवी साइबर और तकनीकी मदद से पुलिस तीन आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंकित वर्मा को अपनी प्रेमिका से मृतक हेमराज पवार की नजदीकियां खटक रही थी। उसने हेमराज को रास्ते से हटाने का प्लान किया।

PunjabKesari

इसी प्लान के तहत आरोपी अंकित वर्मा, विनोद धुर्वे और रविशंकर धुर्वे हेमराज को 12 जनवरी को नागपुर से जन्मदिन की पार्टी करने के लिए बुलाया। वहां जंगल में ले जाकर उसकी पत्थर पर पटक कर और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए शव के ऊपर पेट्रोल डालकर मौके से भाग गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News