सत्ता के नशे में हत्या! पेशाब करने से रोकने पर युवक को गोली से उड़ा दिया, मंत्री के समधी पर कत्ल का आरोप

Monday, Dec 01, 2025-06:58 PM (IST)

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महज सड़क किनारे पेशाब करने से रोकने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड में राज्य के एक मंत्री के समधी समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

सड़क पर रोकने की ‘जुर्रत’ की कीमत… मौत!

घटना गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के दिलीप सिंह पुरा डांग गांव की है। रात करीब युवक गौरव गुर्जर ने कार सवार युवकों को रास्ते में पेशाब करने से रोका… बस इतना कहना था कि विवाद गाली-गलौज में बदल गया और आरोपियों ने सत्ता का रौब दिखाना शुरू कर दिया।

चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी लगातार मंत्री का नाम लेकर धमकाते रहे और माहौल बिगाड़ते गए। विवाद बढ़ा… कार से हथियार निकाला गया… और गुस्से में सीधे गौरव पर फायर कर दिया गया।

गोली पेट में लगी। परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन गौरव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई का दिल दहला देने वाला बयान —

हमने बस इतना कहा था कि रास्ते में पेशाब मत करो… उन्होंने मंत्री का नाम लेकर गाली दी… और अचानक गोली मार दी। मेरा भाई कुछ समझ पाता, उससे पहले खत्म हो गया।

गांव में तनाव, आक्रोश, मातम

हत्या की खबर फैलते ही गांव में गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग की है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

पुलिस ने मौके से खोखे और अन्य अहम सबूत जब्त कर लिए हैं। ।

अधिकारियों का दावा

“किसी भी मंत्री या प्रभावशाली व्यक्ति का दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। जांच निष्पक्ष होगी।”

लेकिन बड़ा सवाल यही है—

क्या सत्ता का नशा इतना बढ़ चुका है कि एक आम आदमी को टोकने भर की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े?

 ग्रामीणों की मांग

आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी

कठोरतम सजा

राजनीतिक संरक्षण पर कड़ी जांच

गांव की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News