CAF के जवान ने प्रोफेसर का बनाया न्यूड वीडियो, मांगे 25 लाख, किडनैप कर दिया वारदात को अंजाम

Thursday, Dec 04, 2025-03:11 PM (IST)

जांजगीर–चांपा: जिले में एक प्रोफेसर के अपहरण और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने वालों में एक CAF जवान और स्कूल का शिक्षक भी शामिल था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।

PunjabKesari, Chhattisgarh, Jangir Champa, Professor Kidnap, CAF Jawan Crime, Teacher Arrested, Extortion Case, Viral Crime News, Police Investigation, Breaking News, India Crime

CAF जवान 2 साल से ड्यूटी से गायब
आरोपी CAF जवान करन दिनकर करीब दो साल से अपनी ड्यूटी पर नहीं गया था। वह लगातार लोगों से उधारी लेकर जीवन यापन कर रहा था। जब कर्ज बढ़ने लगा, तो उसने बोरसी स्कूल के शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे के साथ मिलकर पैसे उगाही के लिए प्रोफेसर को निशाना बनाने की योजना बनाई।

प्रोफेसर को रास्ते में रोका, 14 लाख की उगाही
घटना 28 नवंबर की है। खरौद के लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय के प्रोफेसर पढ़ाकर लौट रहे थे, तभी 5 युवकों ने उनका रास्ता रोककर 2900 रुपये लूट लिए। इसके बाद उन्हें बाइक में बिठाकर पामगढ़ के केसला गांव की खदान के पास ले गए और रातभर वहीं रखा। आरोपियों ने प्रोफेसर को डराने के लिए उनके कपड़े उतरवाकर न्यूड वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपये की मांग की। प्रोफेसर ने अपनी जान बचाने के लिए 14 लाख रुपये का चेक दिया। अगले दिन बैंक में पैसे निकालने पहुंचे, लेकिन प्रोफेसर ने वहां हिम्मत दिखाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। हंगामा देखकर आरोपी फरार हो गए।

शिक्षक ने बनाई थी पूरी प्लानिंग
जांच में सामने आया कि शिक्षक कार्तिकेश्वर रात्रे और CAF जवान दोनों ही ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे। शिक्षक की ससुराल वालों से प्रोफेसर की पहचान थी, इसलिए उसने उनके सीधापन का फायदा उठाने की योजना बनाई।

एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
SDOP यदुमणि सिदार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी की गई टीम में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News