ब्राह्मण युवक के साथ रास नहीं आई शादी, लड़की के घरवालों ने कोर्ट में जाकर पीटा
Tuesday, Dec 02, 2025-04:04 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेम विवाह करने पहुंचे एक युवक-युवती पर लड़की पक्ष के लोगों ने अचानक हमला कर दिया। युवक-युवती कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया में थे, तभी लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचे और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाया गया है, जहां पुलिस दोनों पक्षों से विस्तृत पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर न्यायालय में हुई मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो प्रेमी जोड़ा विवाह करने कोर्ट पहुंचा था, उनमें युवक ब्राह्मण समाज का था जबकि युवती विश्वकर्मा समाज की। दोनों कोर्ट में प्रेम विवाह करने वाले तभी लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और गुस्से में युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने का प्रयास कर रही लड़की के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। अदालत में मौजूद वकीलों ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया, लेकिन तब तक किसी ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि अदालत परिसर के भीतर किस तरह खुलेआम मारपीट की गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस अदालत पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर घटना के सही कारणों और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

