कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते नकाबपोश बदमाश: ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की डकैती घर

Sunday, Jul 30, 2023-07:43 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): संस्कारधानी जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जबलपुर के नेपियर टाउन में लगातार डकैती की घटनाएं हो रही हैं। नेपियर टाउन में देर रात करीब 2:00 से 2:30 के बीच आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर ऑटो पार्ट्स कारोबारी दलबीर सिंह टुटेजा और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने करीब डेढ़ से 2 घंटे तक घर में तलाशी लेने के बाद डकैतों ने घर से सोने चांदी के जेवरात सहित 20 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस अब अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Jabalpur, Crime, Murder, Robbery, Kidnapping
पीड़ित के भतीजे अवनीत सिंह ने बताया कि 2:00 से 2:30 के बीच करीब 7 से 8 बदमाश खिड़की काटकर घर के अंदर घुसे, और चाची के ऊपर रॉड से हमला कर मेरे चाचा, चाची को बंधक बना दिया। जिसके बाद घर में रखें सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 20 हजार  नकदी रुपए लेकर फरार हो गए। डकैतों के द्वारा सिर पर रॉड के हमले से बुजुर्ग महिला जसबीर कौर को चोटें आई हैं जिनका इलाज कराने के बाद उन्हें घर लाया गया। दलबीर सिंह टुटेजा के भतीजे ने बताया कि नेपियर टाउन में लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इस इलाके में तीसरी बार लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से हम लोग मांग करते हैं, कि कानून व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके। हालांकि पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कहना है, कि मामले की हम जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। ताकि पता लगाया जा सके की घटना को अंजाम कितने लोगों ने दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News