भोपाल में नकाबपोश बदमाशों से दहशत, एयरपोर्ट के सामने एयरोसिटी सेक्टर E में हथियारों से लैस दीवारें कूदकर घरों में घुसे

Friday, Oct 17, 2025-10:25 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):भोपाल में नकाबपोश बदमाशों का आतंक से दहशत है । हथियारों से लैस आदमी साफ देखे जा सकते हैं , जिससे भय का माहौल है। कॉलोनी में खुलेआम बदमाश हथियारों के साथ देखे जा सकते हैं । दीवारें कूदकर घरों में घुसते हुए बदमाश  सीसीटीवी में कैद हुए है।

एयरपोर्ट के सामने एयरोसिटी सेक्टर E में कई घरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई । सीसीटीवी में बदमाशों की सारी करतूतें  कैद हो गई है। ये गांधी नगर थाना क्षेत्र का मामला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News