स्वच्छता में सत्ता लगाने के लिए महापौर ने शुरू किया नो थू थू अभियान, वितरित किए स्पिट कप

2/24/2023 7:09:03 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब नो थू थू अभियान की शुरुआत भी की गई है। उसी के अंतर्गत अब लोगों को जागरूक करने के लिए महापौर द्वारा स्पिट कप वितरण करने इंदौर की सड़कों पर उतरे जहां लोगों को महापौर ने स्पीट कप दिए ताकि जो लोग जगह-जगह थूकते हैं वह नहीं थूके और उस कप में या फिर जेल पाउच मैं ही थूके अभी यह कप जनजागरूक अभियान के तहत अभी निशुल्क बांटे जाएंगे।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर शहर को और स्वच्छ बनाने के लिए और लाल पिक से छुटकारा पाने के लिए अब जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते अब महापौर द्वारा स्पिट कप वितरण किए जाएंगे। जन जागरूक अभियान के तहत निशुल्क बांटा जाएगा। वही कुछ समय बाद अगर लोग नहीं समझे तो थूकने वालों पर फाइन भी लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News