फिर शुरु हुई मीसाबंदी पेंशन, शिवराज सिंह चौहान का नाम भी लिस्ट में शामिल

Friday, Aug 23, 2019-02:20 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में मीसा बंदियों की पेंशन एक बार फिर शुरू कर दी गई है। सरकार ने पहली किश्त में 2 हज़ार से ज़्यादा मीसा बंदियों के लिए पेंशन जारी की हैं। इससे पहले कांग्रेस ने सत्ता में आते ही मीसाबंदियों की पेंशन पर रोक दी थी। इन बंदियों में पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग से लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी के दौरान बंदी बनाए गए लोगों यानि मीसा बंदियों को फिर से पेंशन मिलने लगेगी। पहली किश्त में 2 हज़ार से ज़्यादा बंदियों की पेंशन जारी कर दी है। कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद मीसाबंदियों की वेरीफिकेशन होने का कहकर पेंशन पर रोक लगा दी थी। सरकार को अब कोई भी मीसाबंदी अपात्र नहीं मिला है। पेंशन के साथ सरकार ने मीसाबंदियों का एरियर भी जारी किया है।

PunjabKesari

मीसाबंदियों की इस लिस्ट में पार्टी के वेटरन लीडर कैलाश सारंग, सरताज सिंह, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, तपन भौमिक, अजय विश्नोई भी शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News