मौसम विभाग की चेतावनी, आने वाले 24 घंटों में हो सकती है हल्की बारिश, बढ़ेगी ठंड

Tuesday, Dec 24, 2019-11:36 AM (IST)

भोपाल: कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो दक्षिण पूर्वी अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से पश्चिम मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर बादल छा गए हैं। आने वाले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

दक्षिण पूर्वी अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने के आसार है। मध्यप्रदेश में 24 से 26 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इनमें भोपाल, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले शामिल है। जिससे आने वाले दिनों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड तथा कुछ स्थानों पर शीतलहर भी चलेगी। 
बता दें कि मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में घना कोहरा पड़ रहा है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News