माइक्रो Artist ने पेंसिल व चौक की नोक पर बनाई रामलला की सबसे छोटी प्रतिमा, देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
Friday, Jan 19, 2024-06:02 PM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला): धमतरी जिले के नगरी में स्थित मुकुंदपुर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम ने पेंसिल और चौक की नोक पर रामलाल की सबसे छोटी एवं सुंदर प्रतिमा बनाकर अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त की है। वही भानु प्रताप ने कहा कि अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राम जी की भक्ति में लीन हो गया है।
वही 25 वर्षीय भानुप्रताप ने भी एक ऐसा प्रयास किया है जिसमें भानुप्रताप ने भगवान राम की प्रतिमा को पेंसिल और चौक पर बनाकर अपनी श्रद्धा आस्था प्रकट की है। वही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगने पर क्षेत्र के लोग माइक्रो आर्टिस्ट के घर पहुंच रहे हैं और माइक्रो आर्टिस्ट की इस कलाकारी की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
यही नहीं भानुप्रताप ने 1000 से ज्यादा की पेंसिल व चौक पर अपनी कलाकृति से कई प्रतिमा को उभारा है। हाल ही में दुनिया की सबसे छोटी शिवलिंग बनाकर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसका प्रमाण पत्र पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
जिम्मेदार बेपरवाह: मुक्तिधाम के लिए जमीन नहीं, ग्रामीण कीचड़ और खुले में अंतिम संस्कार करने को मजबूर
