आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार मिनी मुंबई, ATS-BDS और इंदौर पुलिस ने संभाला मोर्चा
Tuesday, Sep 06, 2022-01:48 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर के सी 21 मॉल में मंगलवार सुबह भोपाल एटीएस और इंदौर पुलिस, बीडीएस की टीमों ने आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए मॉक ड्रील की है। दरअसल, आने वाले दिनों में हिन्दू समाज के त्योहार आने वाले है जिसको देखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर के जितने भी बड़े मॉल है उसमें इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से आसानी से निपटा जा सके।
वही एसीपी आनंद सोनी ने बताया कि यह अभियान मॉल, भीड़ भाड़ वाली जगह पर आने दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए इंदौर पुलिस, बीडीडीएस टीम द्वारा लगातार जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों से निपटा जा सकेगा। वही जिस डिपार्टमेंट के जो काम है उसे उसी को दिया जाएगा।