पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सीधी में हुआ हल्लाबोल, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

Tuesday, Apr 29, 2025-12:33 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : बीते दिनों पहलगाम मे हुई हृदय विदारक घटना में पहलगाम घूमने आये सैलानियों पर आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देश ही न सही समूचे विश्व मे विरोध हो रहा है, उसी कड़ी में सीधी जिले मे भी नगर के हिंदू समाज ने स्थानीय गांधी चौक पर एकत्र होकर

आतंकवाद के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभा स्थल में सड़क में पाकिस्तान का झंडा बनाया गया जिसमें खड़े होकर सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं आतंकवाद के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज को बुलंद किया।

कार्यक्रम में विभिन्न हिन्दू संगठन- रॉयल राजपूत संगठन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, महिला पतंजलि, विद्यार्थी परिषद, वैश्य महासम्मेलन, केसरवानी समाज, शिक्षक संगठन, भारत विकास परिषद, गायत्री परिवार, संस्कार भारती, व्यापारी संघ एवं हिन्दू जागरण मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिन्दू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य समित जायसवाल ने किया । वहीं हिन्दू जागरण मंच की प्रांत सहसंयोजक डॉ. वर्षा गौतम ने सबका आभार व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News