मंत्री छबीन्द्र कर्मा ने भगवान खजराना का लिया आशीर्वाद, नतीजों को लेकर बोले- छत्तीसगढ़ में बनने जा रही कांग्रेस सरकार

Monday, Nov 20, 2023-04:14 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): छत्तीसगढ़ के राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री छबीन्द्र कर्मा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। जहां विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के राजनीति पर भी बात की।

PunjabKesari

छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि इलेक्शन से छुट्टी मिली तो उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आया। वहां से इंदौर में यहां खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। छबीन्द्र कर्मा ने हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ इलेक्शन को लेकर कहा कि कांग्रेस की 75 सीट लेकर काम किया है, और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मेहनत भी इसी तर्ज पर है। साथ ही छत्तीसगढ़ का जनमानस भी कांग्रेस को चाह रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में हमने चुनाव में 36 घोषणा की गई थी, जिसमें से दो-तीन बची होगी और इस बार वह पूरी की जाएगी।

PunjabKesari

मंत्री ने कहा कि किसानों और बेरोजगारों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने काम किया है और खास बात है कि हमने छत्तीसगढ़ के आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि इस बार भी बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News