पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर मंत्री जी ने कराई अपनी ही सरकार की किरकिरी, वैट लगाने को बताया गलत!

Sunday, Sep 22, 2019-04:41 PM (IST)

नीमच (मनीष बागड़ी): मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्री कराड़ा ने कहा है कि पेट्रोल के दाम बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है मध्यप्रदेश त्रासदियों से गुजर रहा हैं त्रासदी पर त्रासदी हो रही है! यह भी एक त्रासदी है।

PunjabKesari, Cabinet Minister Hukum Singh Karada, Jubilee Slippery, Petrol Diesel, Increased Price, Kamal Nath Government, Modi Government, Congress, BJP, Neemuch News, Madhya Pradesh News

दरअसल जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के एक बयान से उनकी ही सरकार की फजीहत हो गई। जब मीडिया ने उनसे पेट्रोल-डीजल पर बढ़े टैक्स पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि पेट्रोल का दाम बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है। PM मोदी की आर्थिक नीति में एक और काला अध्याय जुड़ गया। लेकिन जब मीडिया ने ही कह दिया कि ये नियम तो आपकी सरकार ही लेकर आई है। इसके बाद अपनी जुबान को संभालते हुए मंत्री कराड़ा ने कहा कि वो चलता है, जितना पैसा होगा उतना कलेक्शन करेंगे।

PunjabKesari, Cabinet Minister Hukum Singh Karada, Jubilee Slippery, Petrol Diesel, Increased Price, Kamal Nath Government, Modi Government, Congress, BJP, Neemuch News, Madhya Pradesh News

पिछली सरकार खजाना खाली कर गई...
अपनी जुबान संभालते हुए मंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोग प्रदेश का खजाना खाली करके चले गए, तिजोरी में झाडू लगा दी। जब मंत्री कराड़ा की किरकिरी हो चुकी थी तो उन्होंने लगे हाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक नीतियों कि भी आलोचना कर डाली और कहा कि हमने जो रेट बढ़ाये है वो नार्मल हैं। 
 

PunjabKesari, Cabinet Minister Hukum Singh Karada, Jubilee Slippery, Petrol Diesel, Increased Price, Kamal Nath Government, Modi Government, Congress, BJP, Neemuch News, Madhya Pradesh News
 

बता दे कि शुक्रवार की रात में मध्यप्रदेश सरकार नें कांग्रेस सरकार ने न सिर्फ पेट्रोल, डीजल बल्कि शराब के दाम भी बढ़ा दिए हैं। कमलनाथ सरकार ने खाली पड़े खजाने को भरने के लिए पेट्रोल, डीजल पर 5 और शराब पर 10 फीसदी वैट की दरें बढ़ा दी हैं। नई दरें लागू होने के बाद अब प्रदेश की जनता को पेट्रोल पर 28 की जगह 33 % और डीजल पर 18 की जगह 23 % वैट देना होगा वहीं शराब पर अब 10% वैट देना होगा। 

देखिए पूरा वीडिओ...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News