उफनते पुल के ऊपर से निकल गया मंत्री का काफिला

8/31/2018 6:41:06 PM

डिंडोरी : आमजनों के साथ साथ मंत्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो नियमों का पालन करेंगे। लेकिन अगर मंत्री अगर खुद ही इसकी अनदेखी करें तो क्या होगा? डिंडोरी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे का काफिला बाढ़ से उफनती सिलगी के पुल से गुजर गया। बाढ़ ग्रस्त पुल देखकर न तो मंत्री जी का फॉलो वाहन रुका और न ही मंत्री ने अपने वाहन को रोकना मुनासिब समझा।

दरअसल मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे को शहपुरा में आयोजित जिला स्तरीय तेंदूपत्ता बोनस कार्यक्रम में शामिल होना था। जिसके चलते मंत्री ने काफिले को बीच पानी से ही निकलवा दिया। इतना ही नहीं डिंडोरी पुलिस अधीक्षक का वाहन भी बाढ़ ग्रस्त पुल से ही निकल गया। जिस वक्त मंत्री और एसपी का वाहन पुल से गुजर रहा था।

उससे कुछ वक्त पहले ही बिलगड़ा बांध के सात गेट खोले गए थे और पानी तेजी से बढ़ रहा था। पर मंत्री के काफिले में सुरक्षा कर्मियों ने जान की परवाह किए बगैर उफनते पुल से वाहन निकाल दिया। इसके बाद वहां मौजूद चालकों की भी हिम्मत बढ़ गई और उन्होंने भी मंत्री की देखा देखी यात्रियों से भरी बस और ट्रक को भी निकाल दिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News