कमलनाथ से नाराज हुए उनके ही मंत्री, फैसले पर उठाए सवाल

2/10/2019 10:27:06 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक निर्णय को लेकर उनके मंत्रिमंडल में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कुछ दिन पहले सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञाप्ति में कहा गया था कि कमलनाथ मंत्रिमंडल के केवल सात मंत्री ही मीडिया से बात कर सकेंगे या सरकार के निर्णय की जानकारी दे सकेंगे। मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कमलनाथ के इस निर्णय पर सवाल उठाए हैं।

PunjabKesari

पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोविंद राजपूत ने कहा कि 'जिस किसी को अनुभव है या विभाग की जानकारी है, उसे मीडिया से बातचीत करने में किसी को क्या आपत्ति। गोविंद राजपूत ने यह भी कहा कि जब मीडिया सवाल पूछेगा और विभागीय बातों के बारे में सवाल करेगा तो फिर सवालों का जवाब देना मंत्री की मजबूरी होगी।'


PunjabKesari

गोविंद राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के तेजतर्रार मंत्री माने जाते हैं और उन्हें राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है। राजपूत की आपत्ति साफ बताती है कि कमलनाथ का केवल सात मंत्रियों को मीडिया से बातचीत करने देने का निर्णय कई मंत्रियों के गले नहीं उतर रहा है। अंदर ही अंदर इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है।


इन सात मंत्रियों को मीडिया में बोलने की इजाजत

  • जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा
  • संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ
  • गृह मंत्री श्री बाला बच्चन
  • उच्च शिक्षा, खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे
  • नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह
  • वित्त मंत्री तरूण भनोटनगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह


     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News