राइफल के साथ स्टाइलिश लुक में मंत्री विजयवर्गीय का फोटो वायरल ! लोग बोले- क्या कानून सिर्फ आमजन के लिए
Monday, Jan 20, 2025-07:13 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वे हाथों में आधुनिक रायफल लिये प्रदर्शन और फोटो शूट करा रहे हैं। वैसे तो सब जानते ही हैं कि हथियारों के साथ फोटो शूट करवाने पर प्रतिबंध है और अगर किसी आमजन की फोटो दिख जाती है तो उसपर कानूनी कार्रवाई तक हो जाती है। ऐसे में मंत्री जी की फोटो को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यहां सब कानून धरे रह जाएंगे या मंत्री जी पर भी कार्रवाई होगी।
लोगों की मानें तो कानून आम के लिए बने हैं ख़ास के लिए नहीं "चूंकि मंत्री है तो सब चलता है"। हालांकि यह फोटो कब की और कहां की है पंजाब केसरी इसकी पुष्टि नहीं करता है।