खंडेलवाल दिल से...आखिर किस बात पर बोल गए, कि मैं पहली कक्षा का छात्र हूं, दसवीं का सवाल मत पूछो

Saturday, Jul 05, 2025-07:23 PM (IST)

भोपाल। (हेमंत चतुर्वेदी) : मध्यप्रदेश BJP के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संगठन की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी कार्यशैली, संगठन की प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी। ख़ास बात यह रही कि जहां उन्होंने संगठन के विस्तार और मजबूती को अपनी प्राथमिकता बताया, वहीं कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के एडजस्टमेंट जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उन्होंने चतुराई से जवाब टाल दिया। कार्यकारिणी गठन को लेकर उन्होंने जो जवाब दिया, वह चर्चा में छाया रहा।

स्वभाव में सरलता, लेकिन कार्यशैली में सख्ती

चर्चा के दौरान जब खंडेलवाल से उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं स्वभाव से जितना सीधा और सरल लगता हूं, मेरा वर्किंग स्टाइल उतना ही टफ है। मैं जब काम करता हूं तो पूरी गंभीरता के साथ करता हूं।” उनके इस बयान को पार्टी के अंदर अनुशासन और गंभीरता से जोड़कर देखा जा रहा है। जाहिर है, कि अध्यक्ष की कुर्सी संभालते वक्त भी खंडेलवाल ने भरे मंच से अपनी यही इरादे जाहिर किए थे। 

PunjabKesariसंगठन की ताकत बरकरार रखना प्राथमिकता

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद की प्राथमिकताओं पर उन्होंने कहा, “मेरी कोशिश भाजपा को और विस्तार देने की होगी। और जो मेरे सीनियर नेताओं ने मुझे दिशा दी है, उस लाइन को ही आगे बढ़ाऊंगा।” उन्होंने कहा कि पार्टी का जो ढांचा वरिष्ठ नेताओं ने तैयार किया है, उसे मजबूती से आगे ले जाना उनकी ज़िम्मेदारी है। संगठन के हर स्तर पर सक्रियता बढ़ाना और नए वर्गों को जोड़ना उनकी रणनीति का हिस्सा रहेगा।

एडजस्टमेंट के सवाल पर कूटनीतिक मुस्कान

जब उनसे यह सवाल किया गया कि दिग्गज नेताओं और पुराने कार्यकर्ताओं के एडजस्टमेंट को वे कैसे हैंडल करेंगे, तो खंडेलवाल ने इस सवाल को मुस्कराते हुए टाल दिया। हालांकि, उनके इस रवैये से यह संकेत जरूर मिला कि वे इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं, लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं करना चाहते।

PunjabKesariकार्यकारिणी को लेकर दिया चुटीला जवाब

प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर खंडेलवाल ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पहली क्लास के बच्चे से दसवीं की कक्षा का सवाल मत करो।”उनके इस जवाब ने माहौल को हल्का जरूर किया, लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया कि कार्यकारिणी को लेकर वे जल्दबाज़ी में नहीं हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कार्यकारिणी के गठन को लेकर मंथन जारी है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।

बातचीत में दिखा आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच

पूरी चर्चा के दौरान खंडेलवाल आत्मविश्वास से भरे नजर आए। जहां जरूरी था, वहां स्पष्ट बात रखी, और जहां राजनीतिक समझदारी दिखानी थी, वहां मुस्कान से जवाब दिया। साफ है कि वे अपनी नई भूमिका को लेकर पूरी तरह सजग हैं और संगठन को दिशा देने के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News