शूटिंग अकादमी में नाबालिग ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
Monday, Dec 02, 2024-12:45 PM (IST)
भोपाल (विनीत पाठक) : राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग यथार्थ रघुवंशी ने खुद को गोली मार ली। घटना में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। सनसनीखेज घटना रातीबड़ थाना इलाके की है। सुसाइड का कारण फिलहाल अज्ञात बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल पर कोई कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक यथार्थ रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था और जिले के खेल अधिकारी का बेटा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने अकादमी के शूटिंग रूम में बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मारी। यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था और यहीं प्रैक्टिस करता था।