MP के इस एयरबेस से मिराज ने भरी थी उड़ान, जैश के ठिकानों पर बरसाए गोले

Tuesday, Feb 26, 2019-03:37 PM (IST)

ग्वालियर: भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान के घर में घुसकर बड़ी कार्रवाई कर ले लिया है। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे मिराज के 12 फाइटर जेट से हमला किया और मुजफ्फराबाद, बालाकोट और चकोट में स्थित आतंकी कैंप पर बमबारी कर उसके कैंप को पूरी तरह तबाह कर दिया।

PunjabKesari


एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर बम बरसाने वाले 12 फाइटर प्लेन मिराज में से कुछ ने ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। इन्हीं मिराज प्लेन से पीओके में जैश के आतंकी कैंप पर 1000 किलो के बम बरसाए गए।


PunjabKesari


ग्वालियर से भी भरी गई थी उड़ान
POK में भारतीय वायुसेना के जिस मिराज फाइटर प्लेन ने जैश के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, उनमें से 3 ने ग्वालियर के महाराजपुर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। इस एयरबेस में सुखोई, मिराज और फाइटर प्लेन शामिल हैं। 

वायुसेना के मिराज 2000 ने पीओके में घुसकर जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहीद्दीन और लश्कर ए तैयबा के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा के बम गिराए। इस हमले में कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हुए है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं।|


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News