बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर युवक को उठाया, घरवालों से मांगे 5 लाख, 3 घंटे बाद 30 हजार लेकर छोड़ा...

Friday, Oct 21, 2022-05:57 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन में नकली पुलिस बनकर युवक के साथ लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसको कार में बैठाकर ले गए। बदमाशों ने युवक को शहर में घुमाते हुए उसके घरवालों से 5 लाख की डिमांड की आखिर में 30 हज़ार रुपए लेकर छोड़ दिया।

PunjabKesari

हैरान कर देने वाला यह मामला उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके का है। जहां पिपली नाका निवासी युवक विक्की मीणा हम्माली का काम करता है। कल शाम को वह थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में देसी कलाली पर शराब पीने पहुंचा था। वहां उसको चार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कार में बैठाया और क्षेत्र में ही 3 घंटे तक घुमाया। इस बीच युवक से साथ चारों ने जमकर मारपीट भी की। बेखौफ बदमाशों ने युवक को डराया धमकाया और उसके पास रखा सामान लूट लिया। युवक से 5 लाख की डिमांड की और उससे कहा कि घर वालों से पैसे लाने को बोल वरना थाने ले जाएंगे और केस कर देंगे। युवक ने डरकर पत्नी को फोन लगाया घर से 30000 मंगाए ऑटो कर पत्नी व भाभी रुपए लेकर आई जहां काला पत्थर चौराहे पर बदमाशों को 30 हज़ार की राशि दी और पति को छुड़ाया।

PunjabKesari

इसके बाद युवक ने पुलिस में शिकायत की और कार का नंबर बताया। विक्की मीणा ने बताया कि मारुति वैगनआर कार क्रमांक MP 09 CA 7153 थी चार लोगों ने अपने आप को पुलिस वाला बता कर मुझे बहुत मारा  30000 पर भी छीन कर ले गए। अब पुलिस पूरे मामले में गाड़ी को ट्रेस कर जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News