शरारती तत्वों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

Wednesday, Mar 05, 2025-11:59 AM (IST)

धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गांव कुर्रा में असमाजिक तत्वों ने मंगलवार रात को जमकर उत्पात मचाया। जहां गांव के चौक में लगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस दौरान मूर्ति के कई टुकड़े किए। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात्रि के समय कुछ लोगों को यहां देखा गया था और अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्ही के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।

PunjabKesari

वही ग्रामीणों और भाजपाइयों में इस मूर्ति के खंडित होने के बाद नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News