पीपल के पेड़ के नीचे लगी CM साय की चौपाल, अचानक सक्ति जिले के बंदोरा गांव में उतरा हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने किया स्वागत

Monday, May 05, 2025-02:18 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक औचक निरीक्षण पर सक्ति पहुंचे। उनके हेलीकाप्टर की पहली लैंडिंग सक्ति जिले के बंदौरा गांव मे हुई है। CM को देखकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने करीगांव  में पीपल के पेड़ के नीचे खाट पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

करिगांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती की, हल्दी चावल का तिलक लगाकर और कमल का फूल देकर स्वागत किया। यहां पर सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना है। ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सीएम के साथ मौके पर आला- अधिकारी मौजूद है। 

PunjabKesariमुख्यमंत्री पाली के मदनपुर पहुंचे और आम लोगो की फरियाद सुनेंगे। सीएम साय अधिकारियो की जांजगीर चापा में विभागीय बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री के आने की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मदनपुर पहुंची और बाकि अधिकारी जांजगीर रवाना हो गए। 

PunjabKesariकरिगाँव में सीएम साय ने नया पंचायत भवन बनाने की घोषणा की। करिगांव में सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय लगेगा। गांव में स्थित देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। गांव में अवैध भूमि कब्जे शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News