इंदौर में बाणगंगा क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया बरामद

Monday, Oct 14, 2024-05:17 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी अचानक से घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई थी, जिसके बाद पूरे मामले में परिजनों द्वारा उसकी तलाश आसपास की जा रही थी पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तमाम जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद किशोरी को उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया है, विशेष धर्म के युवक के साथ लड़की चली गई थी।

यह पूरे मामले में जानकारी देते हुए बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाली एक नाबालिग किशोरी अचानक से अपने घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वह एक अन्य युवक के साथ में गई है।

PunjabKesariपुलिस को इसकी प्रारंभिक लोकेशन दिल्ली में मिली पुलिस ने दिल्ली में संपर्क किया तो किशोरी की लोकेशन उत्तर प्रदेश के जिले में पाई गई। जिसके बाद इंदौर पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची और नाबालिग किशोरी को दस्तयाब करने के साथ ही युवक को भी अपने साथ इंदौर लेकर आई और उस से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News