जया किशोरी की कथा के लिए विधायक शुक्ला ने किया भूमि पूजन, संतों की उपस्थिति में हुई वैदिक मंत्रों की गूंज

Thursday, Sep 28, 2023-02:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): विधायक संजय शुक्ला ने आज सुबह दलाल बाग के विशाल मैदान पर प्रख्यात प्रवचनकर जया किशोरी जी की भागवत कथा के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रख्यात संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों की गूंज हुई।

PunjabKesari

विधायक शुक्ला के द्वारा दलाल बाग में प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से किया गया है। इस आयोजन की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। इस आयोजन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले नागरिकों को निमंत्रित करने और उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विधायक शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण बांटने का कार्य पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है। यह सिलसिला अभी भी निरंतर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News