मॉब लिंचिंग मामला: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुआवजे का ऐलान

2/6/2020 12:39:40 PM

धार: धार में मॉबलिंचिंग की बेहद दिल दहला देने वाली घटना के बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए मामले में 5 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें टीआई, एस आई और तीन पुलिस कर्मियों शामिल है। इस घटना के लिए डीजीपी (DGP) वी के सिंह ने पांचों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया है। वहीं पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है

PunjabKesari

धार की मॉबलिंचिंग मामले ने प्रदेश की राजनीति को हिला कर रख दिया है। जहां सीएम कमलनाथ ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तो वही शिवराज सिंह ने सरकार को जंगलराज बताया है। हालांकि कमलनाथ सरकार हरकत में आ गई है और तुरंत इस घटना पर एसआईटी का गठन करने का निर्देश दिया है। वहीं सरकार ने मृतक के परिवार को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है और घायलों के उपचार का सारा खर्च भी कमलनाथ सरकार उठाएगी।

PunjabKesari

मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मॉब लिंचिंग रोकने के लिए मध्य प्रदेश में कानून लागू किया जाएगा। लिंचिंग में घायल युवक इंदौर में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News