मोबाइल की स्क्रीन टूटी, 10वीं के छात्र ने खा लिया ज़हर, अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग

Monday, Dec 29, 2025-04:31 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मोबाइल की स्क्रीन टूटने से आहत कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय नाबालिग द्वारा ज़हर खाने का मामला सामने आया है। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह मामला छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवर गांव का है। यहां प्रीति और संतोष अहिरवार के 17 वर्षीय बेटे संदीप अहिरवार ने उस समय ज़हर खा लिया, जब उसके मोबाइल की स्क्रीन टूट गई थी। स्क्रीन टूटने का उसे इतना गहरा सदमा लगा कि उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। इस घटना से पूरा परिवार टूट सा गया है। अस्पताल में भर्ती बेटे के सिरहाने बैठी माँ का दिल रो रहा है और वह लगातार रोते हुए अपने आप को संभाल नहीं पा रही है।

PunjabKesari यह है पूरा मामला…

घायल बच्चे और परिजनों के अनुसार संदीप के मोबाइल की स्क्रीन टूट गई थी। उसने अपनी मां से स्क्रीन ठीक करवाने की बात कही, जिस पर मां ने कहा कि फिलहाल पैसे नहीं हैं, पैसे आने पर स्क्रीन ठीक करवा दी जाएगी। इसी बात से बेटा इतना दुखी हो गया कि उसने घर में रखा चूहामार ज़हरीला पदार्थ खा लिया और आत्महत्या का प्रयास किया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर ऑब्जर्वेशन में रखा है।

अब संदीप को अपनी गलती का अहसास हो गया है। वह कहता है कि मोबाइल टूटने से वह भावनात्मक रूप से टूट गया था और गुस्से व दुख में आकर उसने ज़हर खा लिया। लेकिन उसके इस खतरनाक कदम से पूरा परिवार बिखर गया है। मां का दिल रो रहा है। संदीप का कहना है कि उसने बहुत बड़ी गलती की है और वह भविष्य में ऐसा कदम दोबारा कभी नहीं उठाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News