MP में मानसून की धमाकेदार एंट्री, अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

7/2/2019 11:29:58 AM

भोपाल: एमपी में मानसून की धमाकेदार एन्ट्री हुई है। अधिकतर जिलों में बारिश शुरु हो चुकी है। कईं जिलों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। आने वाले 48 घंटों के दौरान 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि इनमें से कई जिलों में अति भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 जिलों में बौछारें पड़ने के आसार है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले दो दिन में प्रदेश में 26 जिल़ों में भारी बारिश होने के आसार हैं। जिनमें धार, इंदौर, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, सीहोर जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि मध्यप्रदेश के बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का दौर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News