महाशिवरात्रि में भंडारा प्रसाद खाने से 35 से अधिक लोग बीमार, डॉक्टर भी शामिल

Sunday, Feb 19, 2023-12:13 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जहां भक्तों ने पूजापाठ के दौरान भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। ऐसा ही पूजा पाठ के दौरान भंडारा प्रसाद ग्रहण करने से शहडोल जिले के ब्यौहारी में 35 से अधिक श्रद्धालु बीमार हो गए, जिसमें मेडिकल आफिसर डॉ प्रसार भी शामिल रहे, जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।

PunjabKesari

शहड़ोल जिले के ब्यौहारी स्थित साईं पैलेस के पास मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के दौरान 35 से अधिक लोगों को उल्टी व चक्कर आना शुरू हो गया। जिसमें खुद सिविल अस्पताल ब्यौहारी के पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डीके पाराशर भी शामिल रहे।

PunjabKesari

हालात ज्यादा बिगड़ने पर सभी को आनन फानन में उपचार के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मामले की जानकरी लगते ही ब्यौहारी एसडीएम एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News