इंदौर में शर्मसार हुई मां की ममता, 3 दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका

Monday, Sep 25, 2023-07:10 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक निर्दयी मां अपने कलेजी के टुकड़े को सुनसान जगह झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गई। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

PunjabKesari

आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी का है। झाड़ियां में एक नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी जिस पर से आस पड़ोस के लोग पहुंचे और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वह नवजात बच्ची जीवित है। उसे तुरंत उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका स्वास्थ्य प्रशिक्षण होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया। इस मामले में क्षेत्रीय एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि 3 दिन की बालिका झाड़ियां में होने की रहवासियों ने सूचना दी थी जिस पर से मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्ची पूरे तरीके से स्वस्थ है। सीसीटीवी के आधार पर मां की तलाश में पुलिस जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News