पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, बोली- कमलनाथ का सहयोग न होता तो मैं माउंट एवरेस्ट फतेह न करती

Tuesday, May 09, 2023-04:24 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : माउंट एवरेस्ट फतेह करने वाली पर्वतारोही मेघा परमार ने आज छिंदवाड़ा में कांग्रेस ज्वाइन की। छिंदवाड़ा में कांग्रेस द्वारा आयोजित नारी सम्मान योजना कार्यक्रम के तहत कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पर्वतारोही ने कहा कि यदि कमलनाथ का सहयोग नहीं होता तो शायद मैं माउंट एवरेस्ट पर विजय हासिल नहीं कर पाती।

PunjabKesari

मेघा परमार ने कहा कि उन्हें कमलनाथ सरकार के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, आज मैं कांग्रेस परिवार में प्रवेश कर रही हूं, यह मेरे जीवन का सौभाग्यशाली दिन है। भाग्यशाली हूं कि नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की साक्षी हूं। एक किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर कमलनाथ ही बना सकते हैं। कमलनाथ घोषणाएं नहीं करते, वचन निभाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News