कमलनाथ बोले- किसानों के सामने खाद का बड़ा संकट, सरकार बनी मूकदर्शक

Thursday, Jul 31, 2025-05:06 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व सांसद नकुल नाथ गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। अपने गृह जिले में आगमन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में किसानों के सामने खाद का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार किसानों की आवाज दबाने में जुटी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन की लापरवाही और दबाव की नीति के चलते किसान आज बुरी तरह पीड़ित हैं।

PunjabKesari

इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिवासियों की जमीन को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “प्रदेश में आदिवासी भूमि को लेकर बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। कई क्षेत्रों में आदिवासियों की जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। यह सिर्फ एक ज़मीनी विवाद नहीं, बल्कि जनजातीय अधिकारों पर सीधा हमला है।” अपने इस दौरे के दौरान कमलनाथ और पुत्र नकुलनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News