चलती बस में अचानक आग, 10 मिनट में जलकर राख, ड्राइवर-पुलिसकर्मी बने फरिश्ते, यात्रियों की जान बची!”
Sunday, Oct 26, 2025-12:00 PM (IST)
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब खनियाधाना से इंदौर जा रही बालाजी ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा ईसागढ़ रोड के बमनावर गांव के पास रात करीब 8 बजे हुआ। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई, लेकिन ड्राइवर और एक बहादुर पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डालकर यात्रियों की जान बचाई।
10 मिनट में बस बनी राख — मगर बच गईं 40 से ज्यादा जिंदगियां
बस में लगभग सभी सीटें भरी हुई थीं। जैसे ही धुआं उठने लगा, ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत बस सड़क किनारे रोकी। उसी वक्त ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
जानकारी के मुताबिक बस के अंदर शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली और कुछ ही सेकंड में आग बेकाबू हो गई। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसपास के ग्रामीण भी सहम गए।
दो फायर ब्रिगेड लगीं आग बुझाने में
सूचना मिलते ही ईसागढ़ और अशोकनगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पहली फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म होने के बाद दूसरी गाड़ी बुलाई गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सड़क बंद, कई किलोमीटर तक लगा जाम
आग लगते ही पुलिस ने एहतियातन ईसागढ़-अशोकनगर मार्ग दोनों ओर से बंद कर दिया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और हालात पर नजर रखी।
कर्मवीरों की बहादुरी से बचीं कई जिंदगियां
इस हादसे में पुलिसकर्मी और ड्राइवर की सतर्कता व साहस ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में अहम भूमिका निभाई।

