देश में पहली बार MP के शिक्षा विभाग ने दी 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेनानवृत्ति, ये है पूरा मामला

Sunday, Dec 01, 2019-11:19 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए 16 अयोग्य शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दे दी है। दरअसल विभाग ने शिक्षकों की दक्षता परखने के लिए जून में एक परीक्षा आयोजित की थी, इसमें कुल 5891 शिक्षक शामिल हुए थे। फेल हुए 1351 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई और फिर 14 अक्टूबर को दोबारा इनकी परीक्षा ली गई। लेकिन इस बार कुछ शिक्षक फेल हो गए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Rewa News, Government Teachers, Senior Citizenship, Kamal Nath Government, School Education Minister Prabhuram Chaudhary

वहीं शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का कहना है कि ‘बच्चों का भविष्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। इस 20-50 के फार्मूले के दायरे में आने वाले कुल 18 शिक्षक अपात्र पाए गए इनमें से दो के दस्तावेज की जांच जारी है। प्रभुराम चौधरी ने कहा कि ‘ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब खराब प्रदर्शन के कारण शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है’।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Rewa News, Government Teachers, Senior Citizenship, Kamal Nath Government, School Education Minister Prabhuram Chaudhary

बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जिन 16 शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दी है उनमें से अधिकांश विंध्य क्षेत्र के हैं। रीवा संभाग से कुल 8 शिक्षकों को सेनानिवृत्ति दी गई है। यह निर्णय 20-50 फार्मुले के तहत लिया गया है। जिसका मतलब है कि 20 की नौकरी और 50 की उम्र।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News