MP Election: कमलनाथ ने किया PM का स्वागत, बोले- छिंदवाड़ा का विकास मॉडल ज़रूर देखिएगा

Sunday, Nov 18, 2018-01:46 PM (IST)

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमलनाथ के गढ़ छिदंवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले कमनलाथ ने उनका स्वागत किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मोदी जी, आपका आज छिन्दवाड़ा आगमन पर स्वागत...उम्मीद है कि आप छिन्दवाड़ा विकास मॉडल आज ज़रूर देखेंगे और उसके बाद बुधनी जाकर विकास की स्थिति भी ज़रूर देखे....उसके बाद दोनो स्थानो के विकास का अंतर प्रदेशवासियों को आप ज़रूर बतायें...


बता दें कि, कमलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर लंबे समय से सांसद हैं और छिंदवाड़ा के विकास में अपनी भूमिका को अहम मानते हैं। कमलनाथ अपने छिंदवाड़ा मॉडल को बीजेपी के मॉडल से बेहतर बताते हैं। इससे पहले कमलनाथ ने अपने 40 दिन 40 सवाल की सीरीज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छिंदवाड़ा मॉडल देखने का आग्रह कर चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News