MP Election: पुलिस ने कार से बरामद किए लाखों रूपए, गरमाई राजनीति

11/27/2018 1:41:40 PM

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सीमावर्ती मांगलिया में मंगलवार सुबह एक चारपहिया वाहन से करीब ढाई लाख रुपए बरामद होने के बाद शहर में राजनीति गरमा गई है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ये नगदी BJP के सांवेर प्रत्याशी को चुनाव में अवैधानिक फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से उपयोग की जानी थी। कांग्रेस का ये भी आरोप है कि इस वाहन में भाजपा के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एक नेता भी सवार थे, जिन्हें पुलिस ने आनन-फानन में वहां से रवाना कर दिया।

PunjabKesari

उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सुबह वाहनों की जांच की जा रही थी। इस बीच एक लाल रंग की कार को रोककर जांचने पर उसमें से दो लाख 60 हजार रुपए नगदी बरामद की गई। इस संबंध में जांच की जा रही है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में हुई इस कारर्वाई के दौरान दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News