सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बिगड़े बोल, कहा- जनता कांग्रेस को डंडे से पीटेगी

Monday, Jul 01, 2019-12:08 PM (IST)

डिडौंरी: बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत डिंडौरी जिला मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने मेंहदवानी एवं शहपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने दौरान पेयजल योजना पर बयान देते हुए रविवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके बाप को भी इस योजना का प्रस्ताव पारित करना पड़ेगा, नहीं तो जनता उन्हें डंडे से पीटेगी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रविवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत डिंडौरी जिला मुख्यालय सहित मेंहदवानी एवं शहपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही कुलस्ते कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल भी हुए। इसी दौरान पेयजल योजना से सम्बंधित सवाल पूछे जाने पर वो भड़क गए और विवादित बयान दे दिया। आकाश विजयवर्गीय द्वारा मारपीट के संबंध में पूछे जाने पर कुलस्ते विधायक की तरफदारी करते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News