MP में जल्द हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, फैसला अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष पर लटका

7/12/2019 3:03:26 PM

भोपाल: छात्र संघ का चुनाव एक बार फिर से हो सकते हैं। कमलनाथ सरकार जल्द ही छात्र संघ के चुनाव कराने जा रही है। हालांकि चुनाव प्रत्यक्ष होंगे या अप्रत्यक्ष रुप से होंगे इस पर अंतिम फैसला अभी विचाराधीन है। दरअसल, प्रदेश में पिछले काफी समय से छात्र संघ के चुनाव पर रोक लगी हुई थी। लेकिन कमलनाथ सरकार जल्द ही यह चुनाव एक बार दोबारा शुरु करने जा रही है। जिसको लेकर  कॉलेज कैंपस में हलचल शुरु हो गई है।

PunjabKesari

2 महीने में हो सकते हैं चुनाव
छात्र नेता लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले छात्र संघ चुनाव होना तय था। लेकिन चुनाव पर असर ना पड़े इसलिए चुनाव टाल दिए गए। अब छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग में सहमति बन गई है।आने वाले दो महीने के भीतर ही छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने फाइल शासन को भेजी है। मामला फिलहाल प्रत्यक्ष-अप्रत्यपक्ष प्रणाली पर अटका हुआ है। फैसला होते ही आने वाले महीने में छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। छात्र संघ चुनाव निजी और सरकारी कॉलेजों में एक-एक महीने के अंतराल से कराए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News